स्रोत: नवभारत टाइम्स

सोमवार की देर शाम करीब 8.45 बजे बेखौफ बदमाशों ने एक टीवी चैनल के पत्रकार रतन कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से रतन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बदमाश भाग निकले। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की किंतु कामयाबी नहीं मिल सकी। घटना के बाद पहुंचे एसपी देवेंद्र नाथ, एएसपी संजय कुमार, सीओ सदर देर रात तक जांच में जुटे रहे।

घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले रतन का उनके पट्टीदारों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। तब उन्होंने जान से मार देने की धमकी भी दी थी। हालांकि परिवार वालों की ओर से अबतक कोई तहरीर नहीं दी गयी। फेफना एसओ शशिमौली पांडे ने बताया कि छानबीन की जा रही है। हत्यारों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।