प्रभुनाथ शुक्ला
भदोही, 14 अगस्त । मध्यप्रदेश के मालवा में पूर्वांचल की सियासत में रसूखदार विधायक विजय मिश्र की गिरफ्तारी के बाद परिजनों में एनकाउंटर की आशंकाएं बढ़ गई हैं। विधायक की अधिवक्ता बेटी रीमा मिश्र का शुक्रवार को मीडिया में एक वीडियो आया है। जिसमें उन्होंने योगी सरकार से अपील कि है कि विधायक पिता को सुरक्षित अदालत लाया जाय। विकास दुबे की तरह उनका फर्जी एनकाउंटर न किया जाय।
मध्यप्रदेश में विधायक विजय मिश्र कि गिरफ्तारी के बाद विधायक की बेटी एवं अधिवक्ता का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उन्हें यह कहते सुना गया है कि मैं अपनी माँ की अंतिम जमानत के लिए अदालत में आई थीं। यहीं मुझे मध्यप्रदेश में पिता के गिरफ्तारी कि सूचना मिली। इस मामले में मैं भदोही एसपी से मिलना चाहती हूँ। मेरे पिता एमपी पुलिस की कस्टडी में हैं या यूपी। उन्हें सुरक्षित अदालत कब लाया जा रहा है। मैं सरकार से अपील करती हूँ कि उन्हें सुरक्षित अदालत लाया जाय। उनके न्यायिक अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए। विकास दुबे की तरह उनका फेंक एनकाउंटर नहीँ होना चाहिए। रीमा ने वीडियो में कहा है एक रिश्तेदार की तरह से मुकदमा लिखाया गया था।
रीमा मिश्र वीडियो में यह कहते सुनी गई हैं कि माँ के अंतरिम जमानत की फाइल इलाहाबाद हाईकोर्ट में बहस पर लगी थी तभी किसी ने कहाँ कि भदोही एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दिया है कि आपके पिता यानी विधायक विजय मिश्र की मध्यप्रदेश में गिरफ्तारी हुई है। इस हालात में अब मैं बहस नहीँ कर सकती हूँ। मैं भदोही एसपी से मिल कर उनसे कहूंगी कि मेरे पिता को सुरक्षित अदालत लाया जाय और उनके न्यायिक अधिकार की रक्षा कि जाय। विकास दुबे की तरह फर्जी एनकाउंटर न किया जाय।