प्रभुनाथ शुक्ला

भदोही, 15 अगस्त। मध्यप्रदेश में अपनी गिरफ्तारी के बाद शनिवार को स्थानीय मीडिया से बात करते हुए विधायक विजय मिश्र ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है देश की सरकार को यूपी सरकार कमजोर कर रहीं है। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि योगी, प्रधानमंत्री मोदी और अमितशाह को बदनाम कर रहे हैं। जनता भाजपा नहीँ योगी सरकार को उखड़ फेंकेगी। उत्तर प्रदेश में एक जाति और माफिया की सरकार है। मध्यप्रदेश में मीडिया को दिए गए बयान का वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मध्यप्रदेश पुलिस की तरफ़ से उत्तर प्रदेश पुलिस की सुपुर्दगी के दौरान मीडिया को दिए गए बयान में बाहुबली विधायक विजय मिश्र ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यूपी पुलिस कभी भी मेरी हत्या करवा सकती है। मेरे परिवार, पत्नी और बेटे के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रहीं है। भदोही से हम चौथी बार विधायक चुने गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझसे राष्ट्रपति चुनाव, राज्यसभा और भदोही की लोकसभा सीट जितवाने के लिए मदद माँगी थीं। हमने मुख्यमंत्री कि बात मानते हुए खुलकर मदद किया। लेकिन जिस सरकार और मुख्यमंत्री कि हमने मदद किया वहीं मेरे पीछे पड़ गया है। यूपी की जनता सबकुछ समझ गई है, वह योगी सरकार को उखड़ फेंकेगी।

वायरल वीडियो में विधायक विजय मिश्र ने दावा किया है कि वह महाकाल का दर्शन करने के बाद दिल्ली अपने दोस्त और अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से इस केस के सम्बन्ध में मिलने जा रहे थे। लेकिन मुझे यहाँ गिरफ्तार करवा किया गया। मेरे पीछे जाति विशेष की लाबी लगी है। मेरी हत्या किसी भी तरह से करवाई जा सकती है। उन्होंने भदोही के एक पूर्व सांसद, मिर्जापुर और वारणसी के जाति विशेष के सियासी रसूखदारों का भी नाम लेते हुए गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सब मेरी लोग हत्या की साजिश रच रहे हैं। मैं मर भी जाऊँगा तो कोई फर्क नहीँ पड़ता है। क्योंकि अब यूपी की जनता जाग गई है भाजपा नहीँ, जनता योगी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। सांसद, विधायक और माफिया मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं।

विधायक विजय मिश्र ने एक सवाल के जाबब में कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय हमारे मित्र रहे होंगे, लेकिन इस दौरान हमारी उनसे कोई मुलाकत नहीँ हुई है। मध्यप्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस ने हमारे साथ बहुत अच्छा बरताव किया है। हमें यहाँ के लोगों से कोई शिकायत नहीँ रहीं है। विधायक को लेकर यूपी पुलिस मध्यप्रदेश से रवाना हो चुकी है।