सोशल मीडिया पर लगातार यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि 16 से 31 जुलाई तक प्रदेश में लाकडाउन लागू रहेगा। लेकिन मुख्य सचिव ने इस बात का खंडन किया है। असल में बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लाकडाउन रहेगा जिसके बाद लगातार यह अफवाह उड़ाया जाने लगा कि 16 से 31 उत्तर प्रदेश भी बंद रहेगा। अभी उत्तर प्रदेश में प्रत्येक शनिवार और रविवार को लाकडाउन के नियम लागू हैं। सप्ताह के इन दो दिनों में प्रदेश भर में सिर्फ जरूरी सुविधाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे। यह फैसला लगातार प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखकर लिया गया है।