स्रोत: ज़ी न्यूज़

कांग्रेस में नेतृत्व और संगठन में बदलाव के मुद्दे पर पार्टी में सियासी बवंडर उठ गया है। जिसके चलते कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक चल रही है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रही है कल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने इस पद से हटने की इच्छा जताई थी। कल सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखा गया था। इस पत्र में कांग्रेस नेताओं ने जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग की थी।
कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए बताया, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कहा “हमारी भाजपा से मिलीभगत है”… पिछले 30 सालों में कभी भी किसी मुद्दे पर बीजेपी के पक्ष में बयान नहीं दिया। फिर भी हमारी भाजपा से मिलीभगत है!

इस बयान के बाद CWC की बैठक के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर राहुल गांधी की “भाजपा के साथ मिलीभगत” की टिप्पणी सही साबित हुई तो वे इस्तीफा दे देंगे।