राजधानी दिल्ली को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री दादा देव मैत्री एवं शिशु चिकित्सालय के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च कर ऑनलाइन ओपीडी अप्वॉइंटमेंट प्रणाली की शुरुआत की।
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस अस्पताल में एक साल में लगभग 10,000 डिलीवरी होते हैं। इसकी क्षमता 106 बिस्तरों से बढ़ाकर 281 बिस्तरों की हो जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि डॉ. बृजेश की मदद से तैयार ऐप दादा देव अस्पताल के लिए बहुत जरूरी है। ये अस्पताल 10,000 डिलीवरी एक साल में करता है। ये अस्पताल 106 बेड का है जिसे 281 बेड में बदला जा रहा है जिसका जनवरी में काम शुरू हुआ था। इस ऐप की मदद से गर्भवती महिलाएं डॉ. की अप्वॉइंटमेंट ऑनलाइन ले सकती हैं। उन्हें ऐप के जरिये आधा घंटा पहले सूचना दी जाएगी। महिलाओं को लंबी लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी।