बारिश (Rainfall 2022)

Weather Report Update: देश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। कई इलाके में तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है। लेकिन जल्द ही इस गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिन देश के अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश होगी। आइए जानते हैं कि किन राज्यों में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः Yogi Adityanath : मां से मिलकर भावुक हुए योगी आदित्याथ, गांव में आंखें हुई नम; देखें फोटो और VIDEO

बारिश (Rainfall 2022)

मोैसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले तीन दिन बारिश की संभावना है। प्रेस रिलीज के अनुसार कोलकाता में बुधवार से रविवार तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आज झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, शिमला में भी शुक्रवार को बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः IPL Updates 2022 : जानिए कब और कहां खेला जाएगा आईपीएल का फाइनल, देखें पूरा शेड्यूल

इन इलाकों में चल सकती है धूल भरी आंधी

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में अगले तीन दिन धूल भरी आंधी चल सकती है। चंडीगढ़ और पठानकोट में बुधवार को बारिश की संभावना है। बुधवार को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मे अगली तीन दिन में हल्की बारिश हो सकती है।