Weather Update Uttar Pradesh: देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार मूसलाधार बारिश की खबरें आ रही हैं। लेकिन दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी उस वाली गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश के बाद लोग राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार उत्तर प्रदेश बुधवार को बारिश होगी। वहीं, यूपी के पड़ोसी राज्य को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में है हो सकती है भारी बारिश

उत्तर प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार सहारनपुर, मुज्जफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, एटा को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बिहार में तीन दिन भारी बारिश का अनुमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, बिहार में भी अगले 48 से 72 घंटे अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मानसून को देखते हुए पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, दक्षिण-पश्चिम जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।