शांभवी शुक्ला
बिहार के कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के शिशिया गांव में सोमवार की शाम कंपनी की ओर से बस भेजी गई।दुर्घटनाग्रस्त बस कंपनी की तरफ से मजदूरों को ले आने के लिए भेजी गई थी। इस बस में एक ही गांव के 50 से अधिक मजदूर सवार थे।
मजदूरों से भरी है बस कटिहार से द्वारिका जा रही थी। बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे मथुरा के निकट यमुना एक्सप्रेस वे पर बस का इंधन समाप्त हो गया।इसके बाद चालक ने बस किनारे खड़ी कर दी। इसी समय तेज गति से आता एक बड़े आयशर टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई।
इस घटना में मरने वाले सभी युवकों की उम्र 30 से कम बताई जा रही है। इस दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।