लगभग बीस साल बाद फ़िल्म निर्देशक के तौर पर वापसी करने वाले महेश भट्ट की फ़िल्म सड़क-2 डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होगी। इस जानकारी ख़ुद फ़िल्म की अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आज अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
इससे पहले यह फ़िल्म 10 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ होने वाली थी पर कोरोना के कारण थिएटर बंद होने से इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फ़ैसला लिया गया है। फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में संजय दत्त, आलिया भट्ट, पूजा भट्ट के साथ आदित्य रॉय कपूर भी नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग 18 मई 2019 को शुरू हुई थी जिसके बाद ऊटी, मैसूर औऱ उत्तराखंड के कई हिस्सों में फ़िल्म को शूट किया गया।
गौरतलब है कि 1991 में महेश भट्ट के निर्देशन में ही सड़क फ़िल्म आयी थी, जिसमें संजय दत्त के साथ पूजा भट्ट नजर आयी थी। उस दौर में यह फ़िल्म हिट साबित हुई थी। यह फ़िल्म उसी फ़िल्म का सीक्वल है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि सड़क की तरह सड़क-2 लोंगो को कितना पसंद आती है। वैसे यह देखने के लिए 28 अगस्त का इंतजार करना होगा।औऱ हाँ इस फ़िल्म को देखने के लिए आपको डिज्नी-हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है औऱ वह एक समय में एक ही डिवाइस में ही लॉग-इन होगा।