देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दिल को दहलाने देने वाली वारदात हुई है। 13 साल की एक बच्ची के साथ घर में घुसकर हैवानियत की गई, जिसके बाद बच्ची की हालत गंभीर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले की निंदा की है। सीएम केजरीवाल एम्स अस्पताल जाकर पीड़ित बच्ची से मुलाकात की।
अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित बच्ची के परिवार को 10 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा बच्ची की हालत गंभीर है। बेहोशी की हालत में है। सर्जरी की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मैंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से बात की है। पुलिस दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।