स्रोत : ANI

दिल्ली में होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने के लिए केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर से उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजा है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। दिल्ली में लगातार कोरोना से सुधर रहे हालात का हवाला देकर दिल्ली सरकार ने एलजी अनिल बैजल से प्रस्ताव को मंजूरी देने की अपील की है।

इससे पहले अभी हाल में ही उपराज्यपाल ने होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। एलजी ने दलील दी थी कि दिल्ली में अभी इन्हें खोलने का उचित समय नही है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार सुधर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में 1008 संक्रमित स्वस्थ हुए। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक एक लाख 27 हजार 124 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब 10348 एक्टिव केस हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1299 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही अब तक राजधानी में एक लाख 41 हजार 531 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

गुरुवार को 15 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही अब तक 4059 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।