3 मई रविवार को तीनों सेनाएं अपने तरीके से कोरोना वारियर को के कार्यों को सलाम करेंगी। यह जानकारी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने आज शाम 6 बजे( शुक्रवार) हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि 3 मई भारतीय सेनाओं के द्वारा कुछ विशेष कार्य किए जाएंगे। जिसमें वायुसेना श्रीनगर से तिरूअनंन्तपुरम तक वहीं पूर्वोत्तर में डिब्रूगढ़ से कच्छ तक फ्लाई पास्ट करते हुए अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे। वहीं थल सेना कोरोना समर्पित अस्पतालों के सामने बैंड बजाकर कोरोना वारियर को सलाम करेगी। इस दौरान इंडियन नेवी वारशिप पर स्पेशल लाइटिंग करेगी।
उन्होंने कहा कि हम अपने देश को लोगों को नहीं भूल सकते जो सरकार के नियमों का पालन कर रहें हैं । लोग लगातार सरकार के फैसले के साथ खड़े हैं।
देश में लॉक डाउन तीन मई के बाद भी जारी रहेगा। गृहमंत्रालय ने अपने आदेश में दो सप्ताह और लॉक डाउन बढ़ा दिया है।