स्रोत: आज तक

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मथुरा जेल में बंद डॉ. कफील खान की हिरासत 3 महीने के लिए बढ़ा दी है। वह पिछले 6 महीने से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मथुरा जेल में बंद हैं। यह निर्णय एनएसए सलाहकार बोर्ड द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर लिया जा रहा है, जिसका गठन सरकार द्वारा अधिनियम के तहत मामलों और अलीगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट से निपटने के लिए किया गया है, आदेश में कहा गया है कि उनकी हिरासत के लिए पर्याप्त आधार थे।

डॉ. कफील की पत्नी ने विडियो जारी कर किए सवाल

इस आदेश से नाराज कफील की पत्नी डॉ. शबिस्ता खान ने एक विडियो जारी करके कहा कि उनके पति को किस जुर्म की सजा दी जा रही है। जब कफील पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी तब भी उनका सरकार से यही सवाल था कि आखिर इस कार्रवाई का आधार क्या है? शबिस्ता ने कहा, ‘वह डॉक्टर जिसने मुश्किल वक्त में जगह-जगह देश के लोगों की सेवा की हो, उससे देश को क्या खतरा हो सकता है?’

शबिस्ता ने विडियो में कहा,‘आज भी मेरा यही सवाल है कि कफील पर रासुका क्यों लगाया गया है। सरकार आज तक इसका जवाब नहीं दे पाई है। उन पर रासुका की तामील की अवधि एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार बढ़ाई गई है।’