राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं आने वाले दिनों में दिल्ली की तस्वीरें बहुत भयानक होने वाली है दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 15 जून तक दिल्ली में कोरोना के कुल केस 44 हजार तक पहुंच सकते हैं। आंकड़ा 30 जून तक बढ़कर एक लाख तक पहुंच सकता है। वहीं 15 जुलाई तक कोरोना केस सवा लाख होंगे और 31 जुलाई तक मरीजों की संख्या साढ़े 5 लाख तक पहुंच सकती है जिसमें 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी।
LG अनिल बैजल ने विचार करने से किया मना
मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने जो दिल्ली में सिर्फ दिल्ली के लोगों के इलाज का फैसला लिया था उसका पलटा जाना ठीक नहीं है, इससे दिल्लीवालों के लिए संकट पैदा हो गया है। सिसोदिया ने कहा कि मीटिंग में उपराज्यपाल अनिल बैजल से इसपर फिर से विचार करने को कहा गया लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता अजय माकन
वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिल्ली सरकार के पास कोई योजना नहीं है उन्होंने बिना किसी योजना के ही दिल्ली को पूरी तरह से खोल दिया है और आने वाले दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने वाली है दिल्ली सरकार को सुझाव देना चाहता हूं कि आने वाले खतरे के लिए योजना बनाएं और दिल्ली के सभी अस्पतालों में बेड की संख्या तो बढ़ाएं साथ ही सारे हॉस्पिटल खोले जाएं।
दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 29943 हो गई है। वहीं, 10 हजार से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। बता दें कि सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस संक्रमित मामलों के बढ़ने पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 56 हजार के पार जा सकती है। वही दिल्ली में कोरोना मरीजों में इजाफे के कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। 2 दिन में दिल्ली में 12 हॉटस्पॉट और बढ़े हैं। इस तरह दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या बढ़कर 194 हो गई है। जबकि दिल्ली में अब तक 274 हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। वही करीब 42 को कोरोना मुक्त घोषित किए जाने के बाद हॉटस्पॉट सूची से बाहर कर दिया गया है।