आशीष मिश्रा
मेष राशि-इस समय आपका पूरा ध्यान अपने जीवनसाथी के प्रति लगा रहेगा। करियर को लेकर भी आप अपने पार्टनर की मदद कर सकते हैं। परिवार से जुड़े अहम निर्णय ले सकते हैं।
वृषभ राशि- समय आपके लिए बिल्कुल अनुकूल है, लेकिन छोटी बातों को लेकर आपको क्रोध या उत्तेजना का सामना करना पड़ सकता है. अपने संबंधों को मधुर बनाने के लिए थोड़ा सा धैर्य बनाएं.
मिथुन राशि- अपनी वाणी पर नियंत्रण करेंगे तो आपको लाभ मिलेगा। वहीं, घर-परिवार में सुकून बना रहेगा। घर से बैठकर काम करने में जीवनसाथी द्वारा सहयोग भी मिलेगा।
कर्क राशि-आपके लिए समय ठीक रहेगा। घर-परिवार के प्रति आपका लगाव बढ़ेगा। साथ ही स्वास्थ्य और जीवनशैली से जुड़े अहम निर्णय लेने में जीवनसाथी की मदद करेंगे।
सिंह राशि- आज के दिन आपकी लाइफ में सुकून बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ बहुत ख़ूबसूरत एवं मधुर संबंध रहेंगे। वहीं, सही गलत का फैसला आप बहुत अच्छे से कर पाएंगे।
कन्या राशि- आपके लिए समय अनुकूल है। आपके जीवनसाथी के साथ जहां संबंध घनिष्ठ होंगे वहीं पारिवारिक सदस्यों के साथ भी रिश्तों में सुधार होगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
तुला राशि- आपके लिए समय बहुत बढ़िया रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से और आपके प्रेम के दृष्टिकोण से भी जीवनशैली में बदलाव का समय है |
वृश्चिक राशि- अपने आपको व्यक्त करने के लिए आप में पर्याप्त ऊर्जा रहेगी। साथ ही जीवनसाथी का सहयोग आपको कार्यक्षेत्र में भी मिलेगा। कार्यक्षेत्र में किसी के साथ संबंध घनिष्ठ होने के भी योग बन रहे हैं।
धनु राशि- घर-परिवार द्वारा आपको सुकून और लाभ मिलेगा. आपके संबंध पहले से घनिष्ठ होंगे. कार्यों में आपको अपने घर के बड़ों का सहयोग मिलेगा. जीवन साथी का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा.
मकर राशि- घर-परिवार के प्रति आपका लगाव बढ़ेगा। जीवनसाथी के प्रति अपने आप को व्यक्त करने में सक्षम रहेंगे। छोटी बातों को बहुत आराम से स्पष्ट कर पाएंगे।
कुंभ राशि- इस समय घर परिवार और संतान के प्रति आपका झुकाव पहले से अधिक बढ़ेगा। वहीं, अपने भविष्य से जुड़े तमाम अहम फ़ैसले आज के दिन आप ले सकते हैं।
मीन राशि – आपके लिए आज का दिन बेहद कारगर रहेगा। आप में ऊर्जा पहले से अधिक रहेगी। वहीं, आप किसी व्यक्ति विशेष के इंतज़ार में रहेंगे। जीवनसाथी का साथ आपके अकेलेपन को दूर करेगा।