लाकडाउन के दौरान ABVP के अवध प्रांत की अनूठी पहल,आयोजित करेगा आनलाइन विडियो प्रतियोगिता
राष्ट्रीय कला मंच अवध प्रांत और बचपन एक्सप्रेस अवध कला एक्सप्रेस आनलाइन विडियो काम्पटिशन आयोजित कर रहा है। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी प्रतिभागियों को अपना 3 मिनट का विडियो बनाकर वाट्सएप करना होगा। विडियो कविता पढ़ते हुए,गीत गाते हुए या फिर फिल्म बनाकर 5 मई तक भेजना होगा।
6 मई को सभी विडियो राष्ट्रीय कला मंच,अवध प्रांत के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। वहीं 12 मई दोपहर 12 बजे तक सबसे ज्यादा देखे जाने वाले तीन विडियो को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 5 हजार, द्वितीय पुरस्कार 2100 और तीसरा पुरस्कार 1500 रूपये का है ।
प्रतिभागी जिन विषयों पर विडियो भेज सकते हैं वो इस प्रकार हैं।
1- रामचरितमानस का गायन
2-अवधी और भोजपुरी गीत-संगीत
3-रामलीला में दृश्यों की एक्टिंग का विडियो
4-कजरी
5-चैती
6-बिरहा
7-सोहर
8-कविता पाठ
9-शादी विवाह के मंगलगान
10-अन्य कोई भी रचना कार्य
विडियो भेजने का पता होगा 9454595537