आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर द्वारा विद्यार्थी परिषद के 72 वें स्थापना दिवस “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” के अवसर पर वर्चुअल छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन का आयोजन कोविड 19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा तय सभी नियमो का पालन कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश मंत्री अंकित शुक्ला,महानगर उपाध्यक्ष डॉ मोहिनी गौतम व महानगर मंत्री कुंवर अभिमन्यु प्रताप सिंह ने एकसाथ माँ सरस्वती व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना का उद्देश्य ही व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से राष्ट्र का पुनर्निर्माण है जिसके क्रम में परिषद शैक्षणिक परिसरों में सकारात्मक छात्रशक्ति के जागरण का कार्य कर रही है, विद्यार्थी परिषद की स्वीकार्यता आज समाज मे जिस आस्था व विश्वास के साथ है उससे समाज व छात्रों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और अधिक हो गयी है।अभाविप ने राष्ट्र व समाज के ज्वलन्त मुद्दों पर जागरूक छात्र संगठन के नाते सदैव अपनी सशक्त प्रतिक्रिया दी है,शैक्षणिक परिसरों में प्रवेश से लेकर परिणाम तक छात्रों के बीच रहने वाले एकमात्र छात्र संगठन के रूप में एबीवीपी ने पहचान स्थापित की है।अपने आयाम कार्य के माध्यम से विविध कोर्सेज के छात्रों को देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी के भाव को जगाने का प्रयास अभाविप कर रही है,अभाविप ने अपने वैचारिक प्रबोधन के माध्यम से युवाओं में एक बड़ा वैचारिक परिवर्तन करने का कार्य किया है जो राष्ट्र के उत्तरोत्तर प्रगति में सहभागी हो रहा है।आज हम सभी को पूर्ण मनोयोग से संगठन कार्य करते हुए देश को विश्वगुरु बनाने का संकल्प लेने का दिन है।
परिषद के महानगर मंत्री कुंवर अभिमन्यु प्रताप सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही एक सशक्त छात्र शक्ति के निर्माण में प्रयासरत है परिस्थितियां कैसी भी हो विद्यार्थी परिषद ने सदैव छात्र हितों और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर ही निर्णय लिया है, उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर में वर्चुअल छात्र सम्मेलन वृक्षारोपण तथा मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया है अभाविप 9 से 12 जुलाई तक अपने सभी इकाइयों मे स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित करेगी।
महानगर उपाध्यक्ष डॉक्टर मोहिनी गौतम ने सभी को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी के निर्वाहन हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन महानगर WOSY आयाम कार्य प्रमुख कामायनी बाजपेई ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, महानगर सहमंत्री सिद्धार्थ शाही, शिवम सिंह सम्राट, महानगरी ई-एबीवीपी प्रमुख अपूर्व द्विवेदी, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अपर्णा मिश्रा, महानगर खेल आयाम प्रमुख शुभम सिंह सेंगर, महानगर इंटर कालेज प्रमुख अधीश श्रीवास्तव, प्रांत थिंक इंडिया सह-प्रमुख अनिमेष उपाध्याय, वैभव सक्सेना, SFS प्रमुख आयास प्रताप दीक्षित, महानगर आयाम कार्य प्रमुख अतुल पांडेय, विशेष आमंत्रित सदस्य अवध प्रांत डॉ राकेश द्विवेदी,शुभम जोशी आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।