गलवान घाटी में सीमा को बचाने के लिए चीनी सैनिकों से हुई झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत भारत के 19 वीर सपूत शहीद हो गए। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भारत माता मंदिर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर मंत्री समेत प्रमुख कार्यकर्ताओ ने चीन के प्रति अपना रोष प्रकट किया एवं भारतीय सैनिकों के साहस को सलाम किया। आज हम सभी को मिलकर एक आवाज में खड़े होना होगा। विद्यार्थी परिषद ने इस विषय मे राजनीतिक रोटी सेक रहे लोगो एवं दलों को सचेत किया कि यह समय अंतर्कलह के विषयों में उलझने का नही बल्कि सामूहिक शक्ति के रूप में खड़े होने का है।
महानगर मंत्री कुँवर ज्ञानेंद्र ने बताया कि -“चीनी सैनिकों से गलवान घाटी में हुई झड़प में शहीद हुए कर्नल सन्तोष बाबू सहित भारत माँ के 19 सभी वीर सपूतों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता मंदिर पर श्रद्धांजलि दी गयी। प्रत्येक नागरिक भारत की अखंडता और संप्रभुता के लिए कटिबद्ध हैं। हम हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। इसके लिए देश का युवा और पूरी जनता देश के वीर जवानों के साथ खड़ी है। चीनी सामानों का बहिष्कार करना ही देश के उन वीर शहीदो के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
श्रद्धांजलि सभा मे अंकित सिंह,गौरव मालवीय,कुंदन,यश दुबे,गौरव राय,हर्षिता गुप्ता,विपुल सेठ,राहुल,रोशन मोदी,दीपक आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे।