पहला कार्यक्रम काशी विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष एवं विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 101 वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रान्त संगठन मंत्री श्री विजय प्रताप जी एवं कुलसचिव डॉ साहबलाल मौर्य जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
दूसरा कार्यक्रम समय सुबह 11बजे स्थान-मैदागिन स्थित भारतेंदु हरीशचंद्र उद्यान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा ABVP के 72 वें स्थापना दिवस व राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर 51 वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
तीसरा वृक्षारोपण का कार्यक्रम जल्हूपुर,चौथा रामनगर में एवं पांचवा कार्यक्रम अंद्रापुल के पास विभिन्न स्थानों पर लगाया। सभी कार्यक्रम को मिलाकर विद्यार्थी परिषद काशी के कार्यकर्ताओं ने आज कुल 251 पेड़ लगाए एवं उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पहुंचे प्रदेश संगठन मंत्री विजय प्रताप ने सर्वप्रथम विश्व के सभी राष्ट्रप्रेमी बंधु व भगिनीयों को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72 वें स्थापना दिवस व “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि abvp का कार्यकर्ता होना गर्व की बात है एवं विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता निरन्तर अपने दायित्वों का निर्वहन छात्र छात्राओं तथा समाजहित मे करता रहता है।
इसी क्रम में हरिश्चन्द्र उद्यान,मैदागिन में “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” के अवसर पर abvp कार्यकर्ताओ ने 51 वृक्ष लगाया। ततपश्चात आशीष सिंह ( महानगर संगठन मंत्री ) ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुये कहा कि वृक्षारोपण का शाब्दिक अर्थ है। वृक्ष लगाकर उन्हें उगाना इसका प्रयोजन करना है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखना। मानव के जीवन को सुखी, सम्रद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अपना विशेष महत्व है। मानव सभ्यता का उदय तथा इसका आरंभिक आश्रय भी प्रकृति अर्थात वन व्रक्ष ही रहे हैं। मानव को प्रारम्भ से प्रकृति द्वारा जो कुछ प्राप्त होता रहा है। उसे निरन्तर प्राप्त करते रहने के लिए वृक्षारोपण अती आवश्यक है।
मानव सभ्यता के उदय के आरंभिक समय में वह वनों में वृक्षों पर या उनसे ढकी कन्दराओं में ही रहा करता था। वह (मानव) वृक्षों से प्राप्त फल-फूल आदि खाकर या उसकी डालियों को हथियार के रूप में प्रयोग करके पशुओं को मारकर अपना पेट भरा करता था। वृक्षों की छाल की वस्त्रों के रूप में प्रयोग करता था। यहाँ तक कि ग्रन्थ आदि लिखने के लिए जिस सामग्री का प्रयोग किया जाता था। वे भोज–पत्र अर्थात विशेष वृक्षों के पत्ते ही थे। वृक्ष वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाते है। इनकी जड़ें भूमि के कटाव को रोकती है। वृक्षों के पत्ते भूमि पर गिरकर सड़ जाते हैं। तथा ये मिट्टी में मिलकर खाद बन जाते है। और भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाते है।
मानव सभ्यता के विकास के साथ जब मानव ने गुफाओं से बाहर निकलकर झोपड़ियों का निर्माण आरंभ किया तो उसमें भी वृक्षों की शाखाएं व पत्ते ही काम आने लगे, आज भी जब कुर्सी, मेज, सोफा, सेट, रेक, आदि का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। यह भी मुख्यतः लकड़ी से ही बनाए जाते हैं। अनेक प्रकार के फल-फूल और औषधियों भी वृक्षों से ही प्राप्त होती है। वर्षा जिससे हमें जल व पेय जल प्राप्त होते हैं वह भी प्राय वृक्षों के अधिक होने पर ही निर्भर करती है। इसके विपरीत यदि हम वृक्ष-शून्य की स्थिति की कल्पना करें तो उस स्थिति में मानव तो क्या समुची जीव सृष्टि की दशा ही बिगड़ जाएगी। इस स्थिति से बचने के लिए वृक्षारोपण करना अत्यंत आवश्यक है।
आजकल नगरों तथा महानगरों में छोटे-बड़े उद्योग–धंधों की बाढ़ से आती जा रही है। इनसे धुआं, तरह-तरह के विषैली गैसें आदि निकलकर वायुमंडल में फेल कर हमारे पर्यावरण में भर जाती है। पेड़ पौधे इन विषैली गैसों को वायुमंडल में फैलने से रोक कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकते हैं। यदि हम चाहते हैं कि हमारी यह धरती प्रदूषण रहित रहे तथा इस पर निवास करने वाला मानव सुखी व स्वस्थ बना रहे तो हमें पेड़-पौधों की रक्षा तथा उनके नवरोपण की ओर ध्यान देना चाहिए।
इन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप,महानगर अध्यक्ष निशा सिंह,उपाध्यक्ष डॉ ऊर्जस्वित सिंह,महानगर मंत्री कुँवर ज्ञानेंद्र,अंकित सिंह,मनीष यादव,अश्वनी जैसवाल,सौरभ सोनकर,कृष्णा सिंह,शशि शेखर,अंकित सिंह,गयासुद्दीन कुरैशी,कुंदन मिश्रा,गौरव मालवीय, मीनाक्षी, स्मृता,पायल,मोहम्मद असलम, जहांगीर,हर्षिता,विपुल सेठ,यश दुबे,अरुण सिंह,सत्यवीर सिंह राणा,अमित कुमार,मनोज कुमार,अशोक सिंह,विकास यादव,उदय प्रकाश गुप्ता,राहुल विश्वकर्मा,आशीष काशी (महानगर संगठन मंत्री), शुभम सेठ ( गंगापुर पूर्व परिसर अध्यक्ष ), अंकिता तिवारी ( प्रान्त कार्यसमिति सदस्य ), रोहित विश्वकर्मा , आकाश सेठ , सौरभ सेठ, मोनू गुप्ता, अजय सिंह, सोनू सेठ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।