गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में डिजिटल माध्यम से जनसंवाद किया। भाषण की शुरुआत में ही अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। गृहमंत्री ने कहा कि ममता दीदी ने बंगाल के लोगों तक आयुष्मान भारत योजना नहीं पहुंचने दिया और ना ही पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं को लागू होने दिया। गृहमंत्री ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अम्फान और कोरोना महामारी में ममता दीदी ने खूब भ्रष्टाचार किया है। और केंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाई।
हिसाब दो ममता दीदी
गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार अपने सारे कामों का हिसाब देती है और मैं यही चाहता हूं कि आप हमें कल तक अपने 10 साल का हिसाब दे दीजिए। हमें असली विकास का हिसाब चाहिए ना की बम धमाकों की संख्या बता देना और ना ही बंद फैक्ट्रियों की संख्या बता देना और तो और भाजपा कार्यकर्ताओं को मार दिया गया है उनका हिसाब मत बता देना। अगर देना है तो विकास का हिसाब देना।
आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं करने दिया
अमित शाह ने कहां की ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल में गरीब लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं लेने दिया क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं इससे मोदी जी की लोकप्रियता ना बढ़ जाए। लेकिन मैं यह बात साफ करता हूं कि अगले चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री यहां शपथ लेंगे और उसके एक मिनट बाद ही यहां आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी।
महंगा पड़ेगा CAA का विरोध
गृह मंत्री अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों शरणार्थियों को सम्मान दिया। जिसको देखकर ममता दीदी का चेहरा मैंने उस दिन देखा था गुस्से में चेहरा लाल हो गया था उस दिन तो इनको नाम लेने, बोलने की तमीज तक नहीं रह गई थी। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि बांग्लादेश से आए बंगाली भाइयों ने आपका क्या बिगाड़ा है यहां बंगाल की जनता जानना चाहती है कि आपने CAA विरोध क्यों कर रही थी। और मैं कहना चाहता हूं कि जब विधानसभा चुनाव होगा तो यहां की जनता ममता दीदी को बंगाल से एग्जिट कर देगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लागू नहीं किया
अमित शाह ने कहां की राहुल बाबा चुनाव में कहते थे किसानों का लोन माफ करो लेकिन यूपीए सरकार ने 3 करोड़ किसानों का 10 साल में 60 हजार करोड रुपए का लोन माफ किया है। मोदी सरकार ने किसानों के लिए सम्मान निधि योजना लागू करें जिसके तहत 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में 72 हजार करोड़ रुपए पहुंच गए हैं और हर साल 6 हजार रुपए किसान भाइयों के खाते में भेजे जाते हैं लेकिन ममता दीदी बंगाल के भाइयों बहनों तक इस योजना की सूची पहुंचने ही नहीं देती। क्योंकि उन्हें डर लगता है कि मोदी जी की लोकप्रियता ना बढ़ जाए। ममता जी राजनीति की लड़ाई अलग है लेकिन आप बंगाल के किसानों को क्यों दुखी कर रही हैं बंगाल साइक्लोन और कोरोना का मारा हुआ है। ऐसे में आप हमें शनिवार को सूची दे दो हम सोमवार को पैसा दे देंगे।
बंगाल को शुद्ध पीने का पानी नहीं
ममता दीदी की सरकार को बंगाल में 10 साल हो गए लेकिन अभी तक यहां की जनता को शुद्ध पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा पाई है। हमने गुजरात में लोगों तक शुद्ध पानी पहुंचाने का संकल्प पूरा किया है लेकिन यहां की जनता उससे भी वंचित है। जिसका मुझे दुःख है।
मैं बंगाल की जनता से कहना चाहता हूं कि भले ही भाजपा को देशभर में 303 सीट मिली है लेकिन मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए बंगाल की 18 सीटों पर मिली जीत अहम है।
हिंसा बंगाल की सीमा पर छोड़कर आएंगे
अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी हिंसा का कीचड़ जितना फैलाओगी भाजपा का कमल उतना ही पवित्र होता जाएगा। अगर एक बार हमारी सरकार यहां आ गई तो बंगाल की हिंसा को सीमा की बाहर छोड़कर आएंगे। मेरी पार्टी का बलिदान का इतिहास है यहां पर। मेरी पार्टी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगाल के सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में बलिदान देकर यह संस्कार हमें दिया है भले ही आप हमें बंगाल की जनता से संवाद करने से रोक नहीं सकती हो। ममता दीदी आपने तो बंगाल में हमारी रेलिया होने से रोकी है। अब हमें कैसे रुकोगी अब तो हम वर्चुअल रैली कर रहे हैं। रोड रोक देना, हेलीकॉप्टर रोक देना ममता जी आप परिवर्तन को नहीं रोक सकती हैं। मैं बंगाल की जनता से पूछना चाहता हूं कि भाजपा के 100 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं, जाने गई , पत्रकारों को निकलवा दिया जाता है क्या यह लोकतंत्र है?
बंगाल देश का नेतृत्व करता था
अमित शाह ने कहा की एक समय था जब बंगाल पूरे देश का नेतृत्व करता था आज जो बंगाल सोचता है देश 50 साल बाद सोचता है। आज बंगाल को क्या हो गया जिस बंगाल को सोनार बांग्ला कहते थे, जहां रविंद्र संगीत सुनाई देती थी वहां बम के धमाकों से दहल कर रह गया है, पोलियो की आवाज सुनाई देती है। कौमी दंगों ने इसकी आत्मा को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। आज तुष्टीकरण की घटिया राजनीति करके किसी एक समुदाय को ही प्राथमिकता दी जा रही है पहले कम्युनिस्ट पार्टी और अब टीएमसी ने बंगाल को गरीबी में धकेला है।
वोट बैंक की राजनीति खत्म की
भारत में कई मसले ऐसे थे जिन्हें 70 साल से कोई छूता नहीं था 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म करके कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से जोड़ने का काम किया है। आज बच्चा बच्चा इस पर गर्व करता है कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है, यह केवल नारा नहीं था इसे हमारी सरकार ने सच करके दिखाया। इतने सालों से तीन तलाक का मुद्दा अटका हुआ था परंतु मोदी जी ने सच करके दिखाया। जिसके जरिए करोड़ो मुस्लिम महिलाओं को सम्मान से जीने का हक मिला। साथ ही राम जन्मभूमि मंदिर का रास्ता भी साफ कर दिया।
जनता कर्फ्यू इतिहास में लिखा जाएगा
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे देश की जनता को एकजुट करके जनता कर्फ्यू को सफल बनाया गया जो भारत के इतिहास में लिखा जाएगा। वही मोदी जी ने एकजुट होकर डॉक्टर्स, कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए थाली व दिया जलवा कर एकता की मिसाल कायम करी है। यही वजह है कि दुनिया के आंकड़े देखते हैं तो 130 करोड़ की आबादी वाले देश को सुरक्षित पाते हैं कई सर्वे हुए कोई कहता है कि 84% लोग मोदी जी की सराहना करते हैं तो किसी सर्वे में 94% लोग पसंद करते हैं 130 करोड़ लोग मोदी जी के साथ हैं।
मोदी सरकार ने एक बार फिर लोगों के अंदर इस वायरस से निपटने के लिए शक्ति ऊर्जा भर दी है भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प ले लिया है और जल्द ही पूरी तरह से लोकल से वोकल होंगे।