भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया का कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार को तबियत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के साकेत स्थिति अस्पताल में सोमवार भर्ती कराया गया था। फिलहाल दोनों लोगों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें खराश और बुखार की शिकायत थी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थकों के साथ अभी कुछ महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा को ज्वाइन किया था। जिसके बाद मध्यप्रेदश कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। आखिरी बार वो राज्यसभा के नामांकन के लिए भोपाल गए थे। उसके बाद से ही दिल्ली के आवास पर रह रहे थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्विटर पर सक्रिय हैं। खबर लिखने से तीन घंटे पहले ही उनका आखिरी ट्विट आया था। लेकिन उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से कोरोना की पुष्टि नहीं की है।