कोरोना महामारी के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। साथ में उन्होंने प्लाज्मा थेरेपी, दिल्ली में टेस्टिंग, गरीबों को राशन और कोटा में फंसे बच्चो को वापिस लाने के बारे में बताया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है और बहुत तेजी से कोरोना वायरस टेस्टिंग चल रही है। उन्होंने कहा अकेली दिल्ली में ही प्रति 10 लाख जनता में 2300 लोगों के टेस्ट हो रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 500 टेस्ट हो रहे हैं। और शायद यही कारण है कि दिल्ली में ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है । दिल्ली में अभी तक कोरोना के 3500 केस सामने आए हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 1100 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
आज दिल्ली में हर 10 लाख की आबादी पर लगभग 2,300 टेस्ट हो रहे हैं,जबकि पूरे देश में 10 लाख लोगों पर 500 टेस्ट हो रहे हैं। इस वजह से दिल्ली में ऐसा लगता है कि मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/QYPlGBDKRj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2020
प्लाज्मा थेरेपी पर जहां लगातार स्वास्थ्य मंत्रालय आगाह कर रहा है वहीं पर शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में जिस पहले मरीज को प्लाज्मा थेरेपी मिली थी वो कल ठीक होकर अपने घर चला गया है। हालांकि उस मरीज की हालत काफी गंभीर थी। प्लाज्मा थेरेपी के नतीजे अंतिम नहीं हैं, हम अभी ट्रायल कर रहे हैं। दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल पूरे जोर शोर से चल रहा है।
The first patient from LNJP under Plasma therapy has recovered. Trials are still going on. This is a positive and encouraging sign for our fight against Corona. https://t.co/rGqeFcAcHE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 1, 2020
लॉकडाउन के चलते जहां सब राशन के लिए परेशान हैं वहीं केजरीवाल ने राशन के बारे में बताया कि दिल्ली सरकार इस महीने दोगुना राशन देगी। पहले हर महीने 5-5 किलो का राशन दिया जाता था लेकिन पिछले हफ्ते 1.5 गुना राशन दिया गया। इस महीने हम 10 किलो राशन दे रहे हैं। केजरीवाल सरकार द्वारा अब राशन के साथ रोजमर्रा की जरूरतों के समान की किट भी राशन के साथ दी जा रही है।
दिल्ली में हम इस महीने दोगुना राशन तो दे ही रहे हैं लेकिन उस राशन के साथ रोजमर्रा के जीवन के लिए जरूरी सामान का एक किट भी दे रहे हैं
लोगों की कमाई पूरी तरह बंद है तो उनके लिए तेल, नमक, चीनी, मिर्च, नहाने के साबुन भी हम मुफ्त दे रहे हैं pic.twitter.com/HVNP0n7OzW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 1, 2020
जहां उत्तर प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों में फंसे अपने लोगों को वापिस लाने के लिए बसें भेज रही है वैसे ही केजरीवाल सरकार ने भी कोटा बसें भेजी हैं। केजरीवाल ने कहा, मेरे हाथ बंधे हुए थे लेकिन आज केंद्र सरकार ने इजाजत दे दी है। आज हमनें 40 बसें कोटा भेज दी हैं और उम्मीद है कल तक वो वापस अपने घर आ जाएंगे। कोटा में जो हमारे बच्चे हैं उनके लगातार फोन आते थे कि हमें यहां से निकालिए। मेरी सभी बच्चों से अपील है कि वह अपने घर पर 14 दिन होम क्वारंटीन रहें। इससे घर परिवार के लोग सुरक्षित रहेंगे।
साथ में दिल्ली में फंसे दूसरे राज्यों के लोगों से भी अपील की कि दूसरे राज्यों से बातचीत के बाद सभी को अपने गृह राज्यों में भेजने की योजना बनाई जाएगी। तबतक सभी लॉकडाउन का पालन करें।
सभी राज्यों से हमारी बातचीत चल रही है। जो लोग दिल्ली में फँसे हुए हैं और अपने राज्यों में लौटना चाहते हैं उनके लिए प्लान बना रहे हैं। जब तक प्लान बन नहीं जाता सभी को लॉकडाउन का पालन करना है pic.twitter.com/3lgYKi7tFQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 1, 2020