असम के जोरहाट में रविवार देर रात एक दुकान में आग लग गई। यह दुकान ऑटोमोबाइल रिपेयर की थी और घटना के दौरान दुकान के अंदर मौजूद दो लोग जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जब तक आई बुझाई गई तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था।
अपर असम चेंबर ऑफ कॉमर्स के डिप्टी चेयरमैन दिलीप अग्रवाल ने बताया, घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
देर रात अचानक इलाके में हड़कंप मच गया। ऊंची-ऊंची आग की लपटें देखकर लोग डर गए। लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड की सूचना दी। मौके पर पहुंची टीमों ने राहत कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाया गया है।