स्रोत : जागरण

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इसी बीच गुरुवार कोराम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ राम जन्मभूमि परिसर में तैनात 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। 5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया गया है। कोरोना को देखते हुए आयोजन में सिर्फ 200 मेहमानों को ही बुलाया जा रहा है।

हालांकि, लगातार यह कहा जा रहा है कि आयोजन को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जिसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामभक्तों से अपील भी की है कि कोई भी पांच अगस्त को अयोध्या न आएं और दूरदर्शन पर ही कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखें। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने खुद भी लोगों से कहा है कि भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए व्यग्र न हों। दूरदर्शन पर प्रसारण देखें और शाम को अपने घर पर दीपक जलाकर इस दिव्य व भव्य अवसर का स्वागत करें।