अयोध्या में प्रधानमंत्री ने जन्मभूमि पर शिलान्यास और भूमिपूजन किया। साथ ही अपने भाषण में उन्होंने कहा कि ‘सबके राम हैं और सबमें राम हैं’। देश के अलग-अलग हिस्सों से इस भूमि पूजन पर प्रतिक्रिया आ रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा “मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं। वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं।

राम प्रेम हैं
वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते

राम करुणा हैं
वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते

राम न्याय हैं
वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते।”