प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भूमि पूजन करने के साथ आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया। ऐसा पहली बार हो रहा था जब क़ोई प्रधानमंत्री अयोध्या में राम जन्मभूमि पर किसी आयोजन में सम्मिलित हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वह सभी अनुष्ठान किए जो कि भूमि पूजा के जरूरी और महत्वपूर्ण होता है।
आज की विशेष पूजा को आचार्य गंगाधर ने समपन्न करवाई।

पूजा के ही दौरान एक बार उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि प्रधानमंत्री के रूप में यजमान मिला। ऐसा यजमान ज़ल्दी कहाँ किसे नसीब होता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इस पूजा पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित हुए।