उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ब्रेजेश पाठक ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा, ” कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।”
कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19की जाँच में मेरी रिपोर्ट positiveआयी है।अतःविगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जाँच कराने का कष्ट करें
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) August 5, 2020
बृजेश पाठक ने अपने संपर्क में आए हुए लोगों से कोरोना जांच कराने की अनुरोध की। उन्होंने कहा, “अतःविगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जाँच कराने का कष्ट करें।”