पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या के इस ऐतिहासिक क्षण को खास बनाने के लिए अब पूजन समारोह के बाद राम मंदिर की तस्वीर के साथ एक डाक टिकट भी जारी किया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से भूमि पूजन के कार्यक्रम अवसर पर शोध संस्थान, संस्कृति विभाग द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर पर आधारित डाक टिकट का प्रकाशन कराया गया। यहां डाक टिकट स्मरणीय संग्रह होगा जिसे देश और विदेश के लोगों द्वारा संग्रहित किया तथा इसका महत्व भी होगा। इस डाक टिकट में 3D मॉडल का चित्र दिया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि लगभग 5000 वर्ष के निरंतर विश्व की संस्कृति, कला और जीवन से संबंधित सभी मूर्त और अमूर्त विधाओं में राम संस्कृति विद्यमान है। विश्व एवं भारत की सभी भाषाओं एवं बोलियो की रामायण, रामलीलाओं, मुखोटो तथा संस्कारो आदि मैं नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करती हुई राम संस्कृति समसामयिक संदर्भ में भी प्रासंगिक है।