शहर की हर बिल्डिंग पर लगेगी राम ध्वज पताका।

राम मंदिर की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने के लिए न सिर्फ अधिकारी और ट्रस्टी अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं बल्कि आम नागरिक भी अपनी तरफ से इस आयोजन को सफल बनाने की हर संभव कोशिश कर रहें हैं। शहर की हर एक बिल्डिंग पर राम ध्वज पताका लगाई जा रही है। पूरे शहर को राम मय कर दिया गया है।

अयोध्या निवासी और राम ध्वज पताका।

बस स्टैण्ड पर राम पताका लगवाने वाले स्थानीय निवासी विशाल कहते हैं कि राम मंदिर के इस पुण्य कार्यक्रम में मेरा भी छोटा सा योगदान है।

स्थानीय निवासी विशाल। 

बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन है। जिसके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। अयोध्या में 5 अगस्त के लिए सारे इंतेजाम कर दिए गए हैं।