Source: google.

अयोध्या में भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित अतिथि अयोध्या पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आज शाम अयोध्या पहुंच जाएंगे। इससे पहले संघ प्रमुख 3 अगस्त को ही लखनऊ आ गए थे। जिसके बाद वहां से अयोध्या के लिए रवाना हुए।

पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि मोहन भागवत भी कारसेवक पुरम में ही रूकेंगे लेकिन अब खबर है कि संघ प्रमुख संघ कार्यालय पर रूकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत , उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर बैठेंगे।

जहाँ प्रधानमंत्री के हाथों भूमि पूजन होना है वही संघ प्रमुख मोहन भागवत इस पूरे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बनाए गए हैं। जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ।