भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए देश भर के अलग-अलग हिस्सों से लगातार संत अयोध्या पहुंच रहें है। ऋषिकेश के संत डा रामेश्वर दास जी भी 4 की शाम को अयोध्या पहुंच गए हैं। वे अपने साथ उत्तराखंड के नदियों का जल और मिट्टी भी लाए हैं।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से भेजे गए निमंत्रण पत्र में महाराज रामेश्वर दास से अनुरोध किया गया था कि वो 4 अगस्त तक अयोध्या पहुंच जाएं। उनके ठहरने की व्यवस्था कारसेवक पुरम में की गई है।

रामेश्वरदास पहुंचे अयोध्या।

कोरोना संक्रमण के कारण इस पूरे कार्यक्रम में बहुत कम लोग आमंत्रित किए गए हैं। साथ सभी आमंत्रित सदस्यों से निवेदन किया गया है कि 4 अगस्त की रात्रि तक अयोध्या पहुंच जाएं। भूमिपूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को 12 बजे से 2 बजे के बीच प्रधानमंत्री के हाथों से समपन्न होगा। प्रधानमंत्री के अलावा ,संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित हो रहें हैं।