सतपाल महाराज अयोध्या पहुंचे।

भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित अतिथियों के लगातार अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महराज भी अयोध्या पहुंच गए हैं। सतपाल महराज भी कल भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बड़ा ही सौभाग्य का विषय है कि इस पवित्र कार्यक्रम का हिस्सा बन रहा हूँ।

संत बालक दास बाबा भी अयोध्या पहुंच गए हैं

आध्यात्मिक गुरु और संत बालक दास बाबा भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। कारसेवक पुरम पहुंच कर उन्होंने ट्रस्ट के अधिकारियों से मुलाकात किया।

संत बालकदास बाबा।