स्रोत: गूगल

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक खबर शेयर करते हुए लिखा कि गरीब रिक्शा चालक शिवनारायण का बच्चा जबरन बेच दिया गया क्योंकि वह अपनी पत्नी की डिलीवरी फीस नहीं दे सका, आजादी के 74 साल बाद यह योगीराज की सच्चाई है मैंने अपने आगरा के साथी सुधीर भारद्वाज को बोल दिया है एक लाख देकर बच्चा दिलवा दें।

संजय सिंह ने न्यूज़18 की खबर शेयर की जिसने बताया गया “उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद गरीब दंपती 35 हजार रुपये शुल्क जमा नहीं कर सका तो उसके नवजात बच्चा का सौदा कर दिया। आरोप है कि चिकित्सक ने जबरन उससे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और बच्चा ले लिया। उधर महिला गिड़गिड़ाती रह गई, पति भी कुछ न कर सका क्योंकि वो बेबस था। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की फीस न दे पाने पर चिकित्सक ने कहा कि रुपये नहीं हैं तो बच्चा देना पड़ेगा।”
इसके बाद दंपती से जबरन एक कागज पर अंगूठा लगवा लिया और नवजात लेकर 65 हजार रुपये देकर भगा दिया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने बच्चे का सौदा एक लाख रुपये में कर दिया। 35 हजार रुपये अस्पताल का बकाया बिल जमा कराने के बाद पीड़ित रिक्शा चालक को 65 हजार रुपये देकर भगा दिया। दंपती का आरोप है कि चिकित्सक ने बच्चे को एक लाख रुपये में बेच दिया है। शुल्क काटकर 65 हजार रुपये दंपती को दिए।