प्रभुनाथ शुक्ला
भदोही। उत्तर प्रदेश भदोही जिले में दो अलग- अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना औराई के लक्ष्मणिया और गोपीगंज के हरदेवपुर गाँव में हुई।
पुलिस के अनुसार औराई के लक्ष्मणिया गाँव में रविवार को दोपहर बाद अचानक मौसम खराब हो गया। आसमान में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से लक्ष्मणिया गाँव में मनीष सरोज (16) पुत्र हंसराज अपने खेत पर गया था उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
दूसरी घटना गोपीगंज थाना क्षेत्र के हरदेवपुर गांव की है। यहाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विनोद पांडेय उर्फ रोशन नामक (22) की मौत हो गई। सुबह से आसमान मे बदली छाई रही दोपहर मे गरज चमक के साथ शुरु हुई बारिश के दौरान यह घटना हुई। राम आसरे पांडेय का सबसे छोटा बेटा विनोद घर सामने नीम के पेड़ के पास बैठा था इस दौरान आकाशीय बिजली के चपेट आ जाने से उसकी मौत हो गई ।