ऑस्ट्रिया के 27 साल के टेनिस स्टार डोमिनिक थीम ने यूएस ओपन मेन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है। बेहद रोमांचक और मैराथन खिताबी मुकाबले में उन्होंने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से मात दी।
टाइब्रेक के जरिए विजेता का फैसला हो पाया। 71 सालों बाद यूएस ओपन के फाइनल में शुरुआती दोनों सेट गंवाने के बाद भी किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले पांचो गोंजालेज ने 1949 में यह करिश्मा किया था।