प्रभुनाथ शुक्ला
भदोही, 29 अगस्त । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को तालाब में डूबने से माँ- बेटे की मौत हो गई। घटना उस दौरान हुई जब माँ तालाब में डूब रहे बेटे को बचाने उतरी और उसकी भी बेटे के साथ डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में शनिवार को नसीम का बेटा सोनू उर्फ सरफराज (10) अपनी माँ नसरीन (45) के साथ तालाब पर स्नान करने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। सोनू की आवाज सुनकर सोनू की मां नसरीन ने तालाब में छलांग लगा दी। नसरीन को तैरना नहीं आता था ।इसी वजह से बेटे को बचाने के चक्कर में मां की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई। मोहर्रम के दिन हुई इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया।
घटाना की सूचना लगते ही पुलिस और आसपास के लोग घटना स्थल पर जुट गए। बाद में पुलिस और लोगों की मदद से किसी तरह गहरे तालाब से माँ- बेटे का शव निकाला गया। बाद में पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।