चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना आगामी आईपीएल के 2020 सीजन से बाहर आ गए हैं। जिसके पीछे उन्होंने अपने व्यक्तिगत कारण बताये हैं।
सीएसके ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। सीएसके के ट्विट पर से ट्वीट किया या है जिसमें लिखा गया है कि रैना निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं रहेंगे। सीएसके की पूरी टीम इस मुश्किल समय में उनके और उनके परिवार के साथ है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैना के रिश्‍तेदारों पर पठानकोट के थरियाल गांव में आधी रात को हमला हुआ था। इसके चलते उनका एक करीबी रिश्तेदार अस्‍पताल में गंभीर हालत में हैं, जबकि उनके अंकल की मौत हो चुकी है। कथित तौर पर हमला 19 अगस्‍त की रात को हुआ, जब परिवार अपने घर की छत पर सो रहा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर घातक हथियारों से हमला किया।