अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत करीब 200 लोग शामिल होंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए सोमवार को भगवा रंग का एक निमंत्रण कार्ड का अनावरण किया गया। इस निमंत्रण कार्ड में पीएम मोदी के अलावा केवल तीन लोगों का नाम है।
भूमि पूजन कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड में पीएम मोदी के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ का नाम शामिल है। निमंत्रण कार्ड में इन नामों के अलावा भगवान राम की तस्वीर भी है।
नेपाल के संत आएंगे
चंबल राय ने बताया कि हमारे देश के अध्यात्मिक परंपराओं का पालन करते हुए 135 संतो को आमंत्रित किया गया है। इसमें नेपाल से भी संत आएंगे। नेपाल के जानकी मंदिर के महंत भी आएंगे। हमने संतो को बुलाया है संत महात्मा मिलाकर करीब पौने दो सौ लोग आमंत्रित हैं। हमने इकबाल अंसारी को न्योता देने के साथ-साथ पद्मश्री मोहम्मद शरीफ को भी आमंत्रित किया है।