केंद्रीय इलैक्ट्रोनिक्स और आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को राज्य के आईटी मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के क्षेत्र में भारत के आगे बहुत संभावनाएं हैं और सभी राज्यों को इसका फायदा लेना चाहिए।

इस बातचीत के बाद उन्होंने बताया कि घर से काम करने वालों की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी के नियमों में काफी ढील दी गई है। पहले ये छूट 30 अप्रैल को खत्म होने वाली थी लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए इसे 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय आईटी मंत्री ने सोशल मीडिया पर चल रही फेक न्यूज़ का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा की आईटी सेक्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार फेक न्यूज की निगरानी कर रहा है।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने दूसरे राज्यों के मंत्रियों से कहा कि, ‘जो चीन के हालात अभी हैं, उसका फायदा भारत को मिलने वाला है। इसलिए राज्यों को अब इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।’ बता दें कि, केंद्र सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग के लिए पहले ही इंसेंटिव की घोषणा कर चुकी है।’

भारत बाहर के देश की कम्पनियों को अपने देश में लाने की कोशिश कर रहा है। ये वो कम्पनियां हैं जो चीन से निकलने की इच्छुक हैं। बताया जा रहा है कि दूसरे देशों खासकर जापान और अमेरिका की कंपनियां चीन से निकलना चाह रही है। और इन्हीं कम्पनियों को भारत में लाने की कोशिश में सरकार जुटी हुई है। अब राज्य सरकारों को आगे लाने का लिए केंद्र सरकार उन्हें तैयार कर रही है।