प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की घोषणा किया। उनके इस भाषण के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सब चुनाव को देखते हुए फैसला लिया गया है। लेकिन शाम होते-होते प्रधानमंत्री के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट हुआ जिसके बाद से ही ये कयास लगने शुरु हो गए क्या BJP बिहार में कुछ अलग कर सकती है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा ” ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा। प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोडों लोगन के फैदा होई।”
ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा।
प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोडों लोगन के फैदा होई। https://t.co/2vOx5Xi4vM— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2020
प्रधानमंत्री की ही बात को मंगलवार रात को ट्वीट किया गया था। लेकिन ट्वीट हिन्दी और अंग्रेजी की बजाए भोजपुरी (Bhojpuri) में किया गया था।
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। गृहमंत्री अमित शाह पहले ही नितीश कुमार के साथ भाजपा के चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। लेकिन राजनीति हलकों में खबर है कि इस बार भाजपा-जदयू के साथ 50-50 सीट बटंवारा चाहेगी। पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ी थी।