प्रोफ़ाइल फोटो

कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की लहर तेज हो गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअल रैली के जरिए चुनाव अभियान में जुटे हुए हैं। ऐसे में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बाद अब एनडीए के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने भी कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव कराने के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं बल्कि उसे टालने के संकेत दिए हैं।

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट करके लिखा “कोरोनावायरस के प्रकोप से बिहार ही नहीं पूरी दुनिया प्रभावित है। कोरोना के कारण आम आदमी के साथ साथ केंद्र व बिहार सरकार का आर्थिक बजट भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में चुनाव से प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने इस विषय पर चिंता जताई है।”
युवा बिहारी चिराग पासवान ने यह भी लिखा “चुनाव आयोग को भी इस विषय पर सोचकर निर्णय लेना चाहिए कहीं ऐसा ना हो कि चुनाव के कारण एक बड़ी आबादी को खतरे में छोड़ दिया जाए। इस महामारी के बीच चुनाव होने पर पोलिंग परसेंटेज भी काफी नीचे रह सकते हैं जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।