कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को परीक्षाओं का विरोध करें छात्रों का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर चलाए गए ‘स्पीक अप फॉर स्टूडेंट’ अभियान के तहत वीडियो जारी करके आरोप लगाया कि यूजीसी भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण बहुत लोग को नुकसान हुआ है जिसमें हमारे स्टूडेंट भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के छात्रों को बहुत कष्ट सहना पड़ा है। IIT ने कॉलेज में एग्जाम कैंसिल कर दिए थे और बच्चों को प्रमोट किया है। लेकिन यूजीसी कंफ्यूजन क्रिएट कर रही है। यूजीसी को विद्यार्थियों की आवाज सुननी चाहिए और परीक्षाएं रद्द करके उन्हें पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्रमोद कर देना चाहिए।