बुधवार सुबह छात्र-छात्राओं को प्रयागराज से कुशीनगर ले जा रही बस अयोध्या जनपद के पास बीकापुर में दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें ड्राइवर समेत 11 लोग चोटिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे ट्रक और बस की टक्कर के बाद यह दुर्घटना घटित हुआ। बस में ड्राइवर और कांस्टेबल सहित 27 लोग सवार थे।
अयोध्या के डीएम ने बताया किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं उत्तर के मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा है।
कोरोना संक्रमण के कारण प्रयागराज में तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार घर भेज रही है।