व्हाइट हाउस ने कुछ दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। अब व्हाइट हाउस की फॉलोइंग केवल 13 रह गयी है।
कोरोना महामारी के चलते कुछ दिन पहले अमेरिका की मदद भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई देकर की थी।
दवाई देने के कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकाउंट को व्हाइट हाउस ने फॉलो किया था। इसी के साथ 10 अप्रैल को ही प्रधानमंत्री के साथ भारत के 5 ट्विटर हैंडल को और फॉलो किया गया था। लेकिन अब इन सभी को वाइट हाउस ने अनफॉलो कर दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास ये पांच ट्विटर हैंडल थे जिन्हें व्हाइट हाउस ने 10 अप्रैल को फॉलो किया था। जिसके बाद फॉलोइंग 19 हो गयी थी लेकिन अब एकबार फिर से वव्हाइट हाउस की फॉलोइंग 13 हो गयी है।
दरअसल अमेरिका केवल अपने से सम्बंधित ट्विटर हैंडल को ही फॉलो करता है, वह किसी अन्य देश या उसके राष्ट्राध्यक्षों को फॉलो नहीं करता है।
जब भारत की ओर से अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दी गयी थी तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और भारत के लोगों का धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा कि, ‘ इस चुनौतीपूर्ण समय में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की जरूरत होती है।’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बात से सहमति जताई थी कि संकट के समय दोस्त नजदीक आ जाते हैं और कहा था कि, ‘कोरोना महामारी के खिलाफ भारत मानवता की सहायता के लिए हर संभव सहयोग करेगा।’