पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है जिसके कारण गरीबों और मजदूरों का तबका पूरी तरह से परेशानियां झेल रहा है। रोज काम करके कमाने वाला व्यक्ति सबसे ज्यादा मात खा रहा है। ऐसे में बहुत से फिल्म स्टार और सेलेब्रिटीज़ मदद करने के लिए सामने आए।
आमिर खान भी इन मदद करने वाले सेलेब्रिटीज़ में से एक है।
लेकिन, सोशल मीडिया पर आमिर खान को लेकर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है जो काफी चर्चित भी है। पोस्ट को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि आमिर खान ने आटे के एक एक किलो के पैकेट में 15-15 हजार रुपए छिपाकर भेजे हैं।
हालांकि इस वायरल पोस्ट को लेकर अभी तक भी आमिर खान ने खुलकर कोई बात नहीं कही है और न ही कोई सफाई दी है।
जिसके कारण इस बात को लेकर अभी पूरी तरह से कोई पुष्टि नहीं की जा सकती।