प्रभुनाथ शुक्ला
भदोही, 02 अक्तूबर। हाथरस के साथ प्रदेश में बालिकाओं के जघन्य अपराध के गुनहगारों को फांसी व हत्यारो को बचाने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर सुरियावां के रामबाग चौराहे से नेता नगर चौराहे तक युवा कैंडल जुलूस निकाला।गुड़िया हम शर्मिनदा है तेरे कातिल अभी जिंदा है।
बलात्कारी को चौराहो पर फांसी दो आदि श्लोगन लिखी तख्तियों संग युवा नारे बाजी करते चलते रहे।सपा नेता अजीत यादव पप्पी प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार को नैतिकता के आधार पर कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।जब सरकार महिलाओं के मान सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा नही कर पा रही है तो सरकार में बने रहने का कोई हक नही है।आज भाजपा राज में महिलाएं डरी व सहमी नजर आ रही है।घरो से निकलने में हजार बार सोचने को बेबस हैं।