पश्चिमी दिल्ली के पैसिफिक मॉल के अंदर बने अयोध्या राम मंदिर के मॉडल को देखने के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। पेसिफिक मॉल प्रशासन ने इस बार नवरात्रि और दशहरा पर्व के दौरान लगभग 25 फुट ऊंचा श्री राम जन्मभूमि मंदिर का शानदार मॉडल तैयार किया है। जिसे देखने के लिए दिनभर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मंदिर के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ सी मची हुई है।
मॉल के मैनेजर ने कहा कि त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है, हम इस बार लोगों को अच्छा महसूस कराने के लिए एक पाॉजिटिव माहौल देना चाहते थे, इसलिए हमने एक अनोखी सजावट करने के बारे में सोचा। इसे पूरा करने में 40-45 दिन लगे और 80 विशेषज्ञों ने इस पर काम किया
कोरोना वायरस के खतरे के चलते लंबे समय से मॉल और शॉपिंग कंपलेक्स बंद पड़े हुए थे। जिन्हें हाल ही में सरकार ने खोलने का निर्णय लिया है। ऐसे में पेसिफिक मॉल प्रशासन ने लोगों को आकर्षित करने के लिए एक प्रयोग के तौर पर मॉल के अंदर राम मंदिर का मॉडल खड़ा किया है।