चीन से तनातनी के बीच जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारतीय सेना के साथ दशहरा मना रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार सुबह दार्जिलिंग के सुकना सुकमा वॉर मेमोरियल पर पहुंचे और वहां ‘शस्त्र पूजा’ की। इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा, ‘भारत-चीन की सीमा पर जो तनाव चल रहा है, भारत ये चाहता है कि तनाव खत्म हो। शांति स्थापित हो है लेकिन कभी-कभी नापाक हरकत होती रहती है। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि हमारे सेना के जवान किसी भी सूरत में अपने भारत की एक इंच भी जमीन किसी दूसरे के हाथों में जाने नहीं देंगे’ उधर, अपनी यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह ने सिक्किम में सीमा सड़क संगठन की ओर से बनाए गए एक एक्सल रोड का ई-उद्घाटन किया।
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार सुबह दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक पर ‘शस्त्र पूजा’ किया। इस दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी उपस्थित रहें।