अजीत जोगी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत खराब हो गई है। उन्हें शनिवार को घर कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसके बाद उन्हें श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालात गंभीर बताई जा रही है। उनके पुत्र अमीत जोगी ने ट्वीट कर जानकारी दिया।

अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री थे। उन्होंने 2000 से 2003 तक मुख्यमंत्री पद पर थे। राजनीति में आने से पहले वो आईएएस अधिकारी भी रह चुके हैं। 2016 में कांग्रेस से अलग होकर उन्होंने नई पार्टी बना लिया था। पिछले चुनाव में उनकी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली।